बलौदा बाजार

एमपी की शराब संग 2 बंदी
10-Oct-2022 4:58 PM
एमपी की शराब संग 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,10 अक्टूबर।
अलग-अलग जगहों से मध्यप्रदेश की शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग की टीम द्वारा 7 अक्टूबर को गश्त के दौरान सर्कल बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई  में 150 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव (27 ब.ली.) जब्त की गई है। साथ ही आरोपी सुलाभ ध्रुव उम्र 45 वर्ष  निवासी ढाबाडीह थाना बलौदाबाजार एवं उसी प्रकार 8 अक्टूबर  को गश्त के दौरान सर्कल सिमगा क्षेत्र के ग्राम चोरहा नवागांव में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 165 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव (29.7 ब.ली.) जब्त कर आरोपी राजू लाल गिधौड़े उम्र 45 वर्ष निवासी चोरहा नवागांव थाना सिमगा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम  के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट