बलौदा बाजार

बाईपास पर बनेंगे इंडो-इटैलियन डिजाइन के चौक
10-Oct-2022 2:59 PM
बाईपास पर बनेंगे इंडो-इटैलियन डिजाइन के चौक

हाईमास्ट और सीसी कैमरे भी लगेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर। 
जिला मुख्यालय में लगातार बढ़ते हुए सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए बलौदाबाजार नगर के दो बड़े ब्लैक स्पॉट में व्यापक सुधार किया जाएगा। इंडो-इटैलियन िडजाइन से चौक बनाए जाएंगे। इसके तहत सकरी बाईपास चौराहा एवं कुकुरदी बाईपास तिराहा का विस्तार कर सुधार कार्य 15 दिनों के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। ड्राइंग डिजाइन बना लिया गया है। इसके लिए एसडीएम, एसडीओपी, लोक निर्माण विभाग, आरटीओ एवं परिवहन विभाग की टीम लगातार स्थलों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे है। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि लवन बाईपास सहित जिले के अन्य ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उसमें सुधार कार्य किया जाएगा। दोनों बाईपास के काम पर जिला खनिज न्यास मद से करीब फिलहाल 95 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

सकरी बाईपास पर 5 साल में 15 मौतें हुईं ब्लैक स्पॉट बन चुके शहर के तीनों बाईपास में हर साल सडक़ हादसे होते हैं। कई मौत है, कई घायल हुए हैं। कुछ हादसों में दूसरे वाहन से टक्कर होती है तो कहीं पर ड्राइवर को समझ ही नहीं आता और हादसा हो जाता है। सकरी बाईपास निर्माण के बाद से ही यहां 5 साल में ही तकरीबन 25 से अधिक सडक़ हादसे हो चुके है जिसमें 15 से अधिक मौत सहित 60 से अधिक लोग घायल हो चुके है। वही लवन बाईपास पर पिछले माह ही दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी।

जानिए क्या होता है ब्लैक स्पॉट
सडक़ पर जिस जगह बार-बार हादसे होते हैं, इससे मौत होने लगती है तो उसे ब्लैक स्पॉट कहा जाता है। प्रशासन की ओर से किसी सडक़, हाइवे, एक्सप्रेस वे पर अगर एक ही जगह तीन साल में पांच सडक़ हादसे हो जाएं। इसके अलावा किसी जगह पर तीन साल में दस मौत हो जाएं तो उसे ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है। हादसे के आस-पास का 500 मीटर का एरिया ब्लैक स्पॉट माना जाता है।

जेब्रा क्रॉसिंग बनाएंगे, काउ कैचर का भी इंतजाम रहेगा
कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश व एसएसपी दीपक झा के मार्गदर्शन के बाद लोकनिर्माण विभाग द्वारा दोनों बाईपास का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। यहां रोड का विस्तार, बड़े बड़े हाईमास्ट लगेंगे जिससे रात में भी दिन जैसी रोशनी होगी। ट्रैफिक सिग्नल, हाई रैजुलेशन सीसीटीवी कैमरे लगेंगें। मैट्रो सिटी की तर्ज पर इंडो-इटालियन डिजाइन के चौक बनेंगे। काऊ केचर, फुटपाथ सहित जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण किया जाएगा। साइड चौक पर नगर के नाम से आइकोनिक ब्रांड डिजाइन किया जा रहा जो कि जिला मुख्यालय का एक लैण्ड मार्क साबित होगा। जिससे दोनों चौक में भव्यता एवं सुरक्षा के साथ रौनकता भी बढ़ेगी।
 


अन्य पोस्ट