बलौदा बाजार

संयंत्र में बलात प्रवेश के आरोपी में तीन गिरफ्तार
09-Oct-2022 4:00 PM
संयंत्र में बलात प्रवेश के आरोपी में तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 9 अक्टूबर। 
श्री सीमेंट कॉलोनी में चल रहे रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अंदर प्रवेश की कोशिश की गई, जहां गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मना करने के बावजूद मौका पाकर जबरन घुस गए और संयंत्र के 4 कर्मचारियों के पास जाकर गाली देने लगे

घटना की सूचना तत्काल थाने में दी गई जहां पलारी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151, 107, 1106, 3 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया और एसडीएम न्यायालय बलौदा बाजार में पेश कर जेल भेज दिया गया है
जानकारी के अनुसार बुधवार को दशहरा पर्व पर श्री सीमेंट के आवासी कॉलोनी परिसर में रावण दहन और राम लीला मंचन कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान आरोपी गढ़ कॉलोनी गेट पर नशे के हालत में अपने साथियों के साथ पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों से अंदर प्रवेश देने की मांग करने लगे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मना करने पर वह हल्ला कर गंदी गंदी गाली देते हुए मौका पाकर बिना अनुमति के जबरन अंदर घुस गए थे तथा वहां उपस्थित कथकली कर्मचारियों का नाम लेकर मुझे गाली देते हुए उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया

इसी दौरान वहां पहुंची पुलिस द्वारा समझाएं देने के बावजूद लगातार हमला कर शांति भंग करते रहे, जिस पर पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों  28 वर्षीय सेमराडीह निवासी आशीष  बघेल और 35 वर्ष पिंटू तथा चांपा निवासी 40 वर्षीय राजा वर्मा के खिलाफ तुरंत प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

घटना से संयंत्र के कर्मचारियों में दहशत
बताया गया है कि आरोपियों के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के परिवार से तालुकात रखने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं तथा पूर्व में भी संयंत्र के एक कर्मचारी के साथ एक आरोपी व उसके रिश्तेदार द्वारा मारपीट की गई थी बीती रात की घटना में आरोपियों द्वारा कर्मचारियों को सिमरा डी के रास्ते से आने-जाने के दौरान देख लेने की धमकी दी गई इस कारण संयंत्र के सुरक्षाकर्मी द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
 


अन्य पोस्ट