बलौदा बाजार

छापेमारी में 50 लीटर शराब और 2 हजार किलो महुआ पास जब्त
09-Oct-2022 2:21 PM
 छापेमारी में 50 लीटर शराब और 2 हजार किलो महुआ पास जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 अक्टूबर। पलारी पुलिस ने ग्राम खैरी मे दबिश देकर खेतों और नाले किनारे झाडियों के बीच दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब बनाने के सामान गैस सिलेंडर, भ_ी सहित 50 लीटर शराब और दो हजार किलो महुआ पास जब्त किया है

मौके पर महुआ पास का नष्टीकरण पुलिस द्वारा किया गया है. पुलिस की छापे की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ज्ञात हो कि इस खैरी गांव में पूर्व मे भी छापा मारकर घरों से शराब जब्त किया गया था, जिस पर पलारी पुलिस पर जबरदस्ती करने का आरोप भी लगा था. अब दोबारा पुलिस ने छापा मारकर और सामानों को जब्त कर अपनी कार्रवाई को स्पष्ट किया है.


अन्य पोस्ट