बलौदा बाजार

भगवान राम की लीलाओं को झांकी के रूप में प्रदर्शन
28-Sep-2022 2:50 PM
भगवान राम की लीलाओं को झांकी के रूप में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 सितंबर। 
विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत सकलोर में भव्य रामलीला का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुए।
श्री वर्मा ने  भगवान की पूजा अर्चना कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला के दौरान लीला मंडलियों के द्वारा भगवान राम की  विभिन्न लीलाओं को झांकी के रूप में प्रदर्शन किया गया। रामलीला कार्यक्रम को देखने ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ रही।

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में श्री वर्मा ने कहा कि रामलीला से हमें प्रभु श्रीराम के मर्यादा एवं आदर्शों का पता चलता है। उनके सुंदर लीलाओं से अवगत होकर स्वाभाविक ही हमारे मन में उनके प्रति भक्ति की भाव जागृत हो जाती है। इस प्रकार का कार्यक्रम सदैव ही होते रहना चाहिए।  

कार्यक्रम में श्रीमती सीमा वर्मा, मुनीराम वर्मा संतोष चंद्राकर मनसुख जयसवाल हिरमी सरपंच, हरीश वर्मा अमेंरी भानु वर्मा सुहेला जितेंद्र वर्मा नारायण वर्मा, बिशन साहू एवं राम लीला का आनंद लेने हेतु समस्त ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट