बलौदा बाजार

निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
28-Sep-2022 2:46 PM
निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

सरसींवा, 28 सितंबर। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
चंद्रदेव राय ने आज गृह ग्राम बालपुर के बाजार चौक  में डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की  मूर्ति एवं चबूतरा निर्माण के लिए 2 लाख 25 हजार एवं गढ़भाठा में मंगल भवन निर्माण हेतु 5 लाख , वही ग्राम  सरधाभाठा में सी सी रोड निर्माण हेतु 10 लाख 10 लाख साथ  समुदायिक भवन निर्माण हेतु 2 लाख 16हजार और मुक्तिधाम निर्माण हेतु 2 लाख 25 हजार डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मूर्ति एवं चबूतरा निर्माण जैसे विभिन्न निर्माण  कार्यो  का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पंकज चंद्रा,  चंद्रिका राय , सोहन जसवानी ,मुद्रिका राय, स्थानीय सरपंच प्रमोद लहरें, के साथ-साथ सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुये।


अन्य पोस्ट