बलौदा बाजार

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
28-Aug-2022 1:16 PM
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

  पीएचई विभाग में नौकरी लगाने की 6 लाख की धोखाधड़ी   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 28 अगस्त। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख की ठगी करने के मामले में रायपुर के आरोपी को थाना सुहेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी अभिषेक साहू (29 वर्ष) सेम्हराडीह थाना सुहेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अवंती विहार रायपुर निवासी माफिद बेग (32 वर्ष) आरोपी भागने से पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी

दिलाने का झांसा दिया पश्चात 9 जून से 4 अक्टूबर 2021 के मध्य अलग-अलग तारीख में लगभग 6 लाख अपने खाते में जमा कराया लिया। इसके बाद वह प्रार्थी को गुमराह करता रहा। नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी ने जब उससे रुपए वापस करने की बात कही तो आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा, जिससे परेशान प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाना सुहेला में आरोपी के विरुद्ध थाना 420 भादवि की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल एवं विभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश कर उसे रायपुर से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में आरोपी द्वारा प्रार्थी से पूर्व परिचित होने की जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी नौकरी की तलाश में था, जिसका फायदा उठाकर रुपए कमाने के लालच में आकर उसे प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 6 लाख अपने खाता में जमा करा लिया गिरफ्तारी पश्चात आरोपी को न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुरुषोत्तमपुर कुररे मांधो साहू प्रधान आरक्षक भीम साहू आरक्षक सहदेव पटेल का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट