बलौदा बाजार

लोहे की पाइप चोरी करने वाले तीन पकड़ाए
25-Aug-2022 4:59 PM
लोहे की पाइप चोरी करने वाले तीन पकड़ाए

बलौदा बाजार, 25 अगस्त।   लोहे की पाइप चोरी  के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार 23 अगस्त को प्रार्थी अमित कुमार द्वारा पुलिस सहायता केंद्र हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम सीतापार सिंह बाड़ी में उसके मकान में लगे बोर खराब हो जाने से बोर में लगे लोहे के पाइप को मिस्त्री द्वारा निकालकर बाड़ी में रखा गया था जिसमें से 8 नग लोहे की पाइप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।

पुलिस सहायता केंद्र हथबंद की टीम द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने के 8 घंटे के भीतर चोरी करने वाले ग्राम सीतापुर के ही तीन आरोपी गोपी साहू  25 वर्ष,पवन साहू  21 वर्ष, सुनील कुमार लहरें 22 वर्ष तीनों निवासी ग्राम सीतापुर थाना सिमगा को गिरफ्तार कर चोरी 8 नग लोहे का पाइप बरामद किया गया ।

कारवाही में पुलिस सहायता केंद्र से सहायक उपनिरीक्षक प्रभात साहू प्रधान आरक्षक जितेंद्र तिवारी आरक्षक नवरत्न भरत बंजारे परमेश्वर पाटिल एवं संत विलाप ध्रुव शामिल थे.
 


अन्य पोस्ट