बलौदा बाजार

हत्या की कोशिश, आरोपियों का निकाला जुलूस
04-Aug-2022 11:28 PM
हत्या की कोशिश, आरोपियों का निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
हत्या का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला।  अन्य आरोपी फरार हैं जिनका पता तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार बिटकुली निवासी प्रार्थी रामकुमार साहू थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 जुलाई को रात करीबन 10.30 बजे प्रार्थी और परिवार खाना खाकर घर में सो गये थे । उसी समय योगेश सेन, जनीराम और उसके अन्य साथीयो द्वारा मारपीट किये हैं। वाहनो को तोडफ़ोड़ किए जिससे उन्हे भी चोटे आयी हैं । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

विवेचना क्रम मे घायलो का डाक्टरी मुलाहिजा पर घायलों को धारदार हथियार से मार्मिक अंगों पर कई जगहों पर एवं गंभीर चोटें आई है। आहत रामचंद साहू अभी भी अस्पताल मे भर्ती है। घटना रामकुमार के मकान का है । सामने लोहे के दरवाजे से आरोपीगण भीड के साथ घुसकर हिंसा किये हैं ट्रेक्टर, क्लूजर(तुफान), स्कार्पियो, स्कूटी, मोटर सायकल को तोडकर एवं खिडकी दरवाजे को तोडकर घर अंदर मे लोगो पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किये है। 

जांच के दौरान गवाहों ने बताया कि घर के सामने भोला वगैरह से गाडी रफ चलाने की बात से आरोपी योगेश सेन से विवाद हुआ था उसी बात का बदला लेने योगेश सेन, हरिकिशन यादव, जनी भारद्वाज, देवनारायण एवं अन्य के साथ मिलकर पूरी तैयारी के साथ खतरनाक हथियार लेकर 15-20 लोगों के साथ जबरन घर घुसकर प्राणघातक हमला किये।
कई गवाहों ने मकान के आखरी कमरे मे घुसकर दरवाजा बंद कर जान बचाये है। यदि दरवाजा बंद नहीं किया गया होता तो आरोपीगण इन लोगों की हत्या भी कर देते। 
विवेचना के दौरान कथन के आधार पर आरोपी जनीराम भारद्वाज उम्र 26 साल साकिन सुढेली,  देवनारायण साहू उम्र 22 साल साकिन खटियापाटी, हरिकिशन यादव उम्र 21 साल साकिन  सुढेली का मेमोरण्डम कथन के आधार पर मेमोरण्डम निशानदेही पर धारदार तलवार, लोहे का राड, बांस का डण्डा को जब्त किया गया है।  तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के पश्चात पुलिस द्वारा आरोपियों का ग्राम बिटकुली, खटियापाटी एवं सुढेला में जुलूस निकाला गया। प्रकरण के गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैं।
 


अन्य पोस्ट