बलौदा बाजार

सीसी रोड-पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन
29-Nov-2021 6:48 PM
सीसी रोड-पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 नवंबर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल  एवं बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक  प्रमोद शर्मा ने ग्राम रवान विकासखंड बलौदाबाजार में सीसी रोड निर्माण एवं पानी टंकी निर्माण कार्य का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर सभा को संबोधित भी किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल,अध्यक्षता बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा, जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉक्टर सनम जांगड़े, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य  टेसूलाल धुरंधर, नगर पालिका बलोदा बाजार के अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जिला मंत्री सुनीता वर्मा, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष  ईशान वैष्णव, ग्राम के सरपंच  विजय वर्मा, उपसरपंच  रोहित वर्मा,  योगेश वर्मा,  रवि शंकर वर्मा, हेमंत टिकरिया, पुरुषोत्तम साहू  नेतराम साहू, अजय गर्ग, सत्यनारायण चलके, पूर्व सरपंच घनश्याम वर्मा, भूतपूर्व सरपंच  राधामिलन वर्मा, सचिव  थानेश्वर साहू समस्त पंचगन ग्रामवासी गण जनप्रतिनिधिगण भारी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट