बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 19 नवंबर। बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां के छात्रों को थाना परिसर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू ने छात्रों को पदसोपान, मौलिक अधिकार, पाक्सो एक्ट, बाल अपराध एवं गुड टच, बैड टच की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्होंने छात्रों को बालमित्र बताते हुए पुलिस से डरने की बजाय उनका सहयोग करने की अपील की।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को कोई भी प्राथमिक उपचार कराने में सहयोग कर सकता है। पुलिस किसी भी व्यक्ति को गवाह बनने के लिए परेशान एवं बाध्य नहीं करेगी। छात्रों को टीआई द्वारा थाना का निरीक्षण कराते हुए रोजनामचा एफ आई आर दर्ज कराने की जानकारी दी गई।
छात्रों को मुंशी, मददगार, विवेचक, थाना प्रभारी कक्ष एवं लॉकअप आदि का निरीक्षण कराते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली से छात्रों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू, एएसआई गणेश राम कुर्रे, प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, तिलक राम साहू, सुरेश तारम, आरक्षक दिनेश चंद्रवंशी, देव निराला, श्रवण टंडन, रामजी पटेल, व्याख्याता आरके मनहर, कमलेश साहू, जेपी रात्रे, आर के नायक, आरके साहू, एफआर भरद्वाज, डीए साहू, एसके त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।