बलौदा बाजार

चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, कई राज्यों में की थी करोड़ों की ठगी
18-Nov-2021 7:39 PM
 चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, कई राज्यों  में की थी करोड़ों की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 नवंबर। थाना भाटापारा ग्रामीण सनशाइन इंफ्राबिल्ड चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को  गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों की रकम जमा कराकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी की थी।

आरोपी कम समय में जमा रकम को डबल कराने के नाम से धोखाधड़ी करते थे। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी राम कुमार रावटे पिता स्वर्गीय, बनऊं राम रावटे (59) वर्ष ग्राम खपरी थाना भाटापारा ग्रामीण ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा एजेंटों के माध्यम से आम जनता को लोक लुभावनी स्कीम बता कर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर 22 लोगों से कूल 180225 रुपया जमा करा कर मैच्योरिटी अवधि के पूर्व उक्त कंपनी को बंद कर फरार हो गया की रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवी, 45 इनामी चिटफंड और धन परिचालन 10 छत्तीसगढ़ के निरीक्षकों का हितों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों के पता तलाश दौरान कंपनी के संचालक सुरेंद्र सिंह बघेल (37) विनोद नगर भिंड मध्यप्रदेश, धर्म सिंह कुशवाहा  (35)भवानीपुर थाना भिंड मध्य प्रदेश के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से जिला जेल कोरबा से 17 नवंबर को  गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ से कम्पनी एवं डायरेक्टर के नाम की सम्पति की मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर सम्पति के दस्तावेजी साक्ष्य शीघ्र एकत्र कर कुर्की की कार्यवाही कराया जाएगा। शेष डायरेक्टर की गिरफ्तारी के लिए दिगर प्रांत  टीम भेजी गई है।


अन्य पोस्ट