बलौदा बाजार

डायल 112 में झूठी शिकायत नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
18-Nov-2021 7:36 PM
डायल 112 में झूठी शिकायत नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 नवंबर। लूट की झूठी कहानी बनाकर डायल 112 को सूचना देने वाले नाबालिग समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डायल 112 से सूचना मिला कि दुम्हानी मोड़ पेट्रोल पम्प के पास लूट हो गयी है।  सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुचकर आवेदक अपचारी बालक एवं विश्वजीत बेहरा से पूछताछ किया कि वह अपने साथी अपचारी बालक के साथ झारबंध स्टेट बैंक से 10,00,000 रुपए नगद निकालकर बैग में रखकर अपने मामा धीरज अग्रवाल के पास बिलासपुर छोडऩे बसना से  दो मोटर साइकल से बिलासपुर जाने बैग में रुपए लेकर निकले कि 10 लाख रु को तीन मोटरसाइकिल में 7 लोग सवार दुमहानी पेट्रोल पंप के आगे रुक कर बैग को लूट लिए कि रिपोर्ट पर तत्काल नाकाबंदी  कर जांच करवाई किया गया।

आवेदकों की गतिविधि पर लूट के संबंध में शक होने पर पूछताछ करने पर आवेदक के बताए अनुसार थाना सलीहा से बिलाईगढ़ कुम्हारी पवनी के प्राइवेट संस्थानों से पूछताछ करने पर आवेदक एवं उसके साथी दोनों अलग-अलग मोटरसाइकिल में  बिलाईगढ़ तरफ आए हैं। लेकिन आवेदक एवं उसके दोस्त कोई बैग नहीं रखना पता चलने पर आवेदक एवं उनके साथी की रिपोर्ट पर शंका जाहिर होने पर सघनता से पूछताछ करने पर बताएं कि 10,00,000 रुपए निकालने के बाद दोनों के मन में लालच आ गया। स्वयं के लिए घर खरीदने एवं रुपयों को खर्च करने की योजना बना कर रुपए को दोनों मिलकर छुपा कर रखने की बात स्वीकारने पर आवेदकों से रुपयों से भरा बैग  9,95,000 को बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

लूट की झूठी कहानी बनाकर डायल 112 को सूचना देकर अपने मोटरसाइकिल को मेन रोड पथरिया मोड़ के पास स्वयं मोटर साइकिल का हवा निकाल कर मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर झूठी कहानी बनाया गया था की मोटरसाइकिल सीजी 06 सी 9535 एवं सीजी 06 जीपी 7419 को आरोपियों के कबूल नामा पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी विश्वजीत बेहरा (28)झारबंध  ओडिशा एवं अपचारी बालाक का कृत्य अपराध धारा 182 भादवी का घटित करना एवं सिद्ध सबूत पाए जाने से अपराध कायम कर माननीय जेएम एफ सी न्यायालय बिलाईगढ़ में पेश किया गया एवं अपचारी बालक का किशोर न्याय बोर्ड बलौदाबाजार में पेश किया जाता है।


अन्य पोस्ट