बलौदा बाजार
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 नवंबर। रिसदा रोड स्थित शराब दुकान के स्थान परिवर्तन के आदेश से शहर वासियों में खुशी की लहर है।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक के दौरान नगर वासियों की लगातार शिकायतों के चलते बलौदाबाजार रोड स्थित शराब दुकान को शहर से हटाने के आदेश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि 3 वर्षों पहले शहरवासियों की मनोरंजन व सैर सपाटे के लिए रिसदा रोड मार्ग पर स्थित रामसागर तालाब के सुंदरीकरण पर दो करोड़ 5 लाख्र खर्च किए गए थे। मगर शराब दुकान होने की वजह से इस मार्ग पर शराबियों की आवाजाही दिन भर रहने लगी और यह शराबियों और न नशेडिय़ों का अड्डा बन गया था।
बैठक में शराब की ओवररेट पर हो रही बिक्री की शिकायतों पर जिला आबकारी अधिकारी पर कलेक्टर जमकर बरसे। उन्होंने सभी एसडीएम को शराब केवल रेट पर सख्त नजर रखने तथा शराब दुकानों का सतत निरीक्षण करने को कहा है।