बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 17 नवंबर। बलौदाबाजार जिले लगातार शराब दुकानों में ओवर रेट में शराब बेचने की खबर सामने आते रहती हैं। कलेक्टर सुनील जैन इस मामले को लेकर जिले के आबकारी अधिकारी आशीष कोसम पर जमकर बरसे। कलेक्टर सुनील जैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि सभी एसडीएम, शराब दुकानों का निरीक्षण करें।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने समय सीमा बैठक अंतर्गत समस्त विभागों के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने जिला अधिकारियों की बैठक में विभाग वार कार्यो की समीक्षा करतें हुए शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लिया। साथ ही बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए है। जिसके तहत अब मनरेगा के माध्यम से जिलें में नहर लाइनिंग कार्य को विस्तार करनें के लिए सम्बंधित विभागों को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर 7 दिनों के भीतर प्रस्तुत करनें निर्देश दिए है। कलेक्टर जैन ने बैठक मे शराबों की ओवर रेट में हो रही बिक्री की शिकायतों पर जिला आबकारी अधिकारी पर जमकर बरसे।
उन्होंने सभी एसडीएम को सख्त निर्देश देतें हुए शराब के आवररेट पर नजर रखने कहा है। साथ ही दुकानो का सतत रूप से निरीक्षण करनें के निर्देश दिए है। नगरवासियों की लगातार शिकायतों के चलते बलौदाबाजार रिसदा रोड स्थित शराब दुकान के स्थान को परिवर्तन के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारी को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना,हाट बाजार क्लीनिक, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर,सुराजी गांव योजना, गौधन न्याय योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,महतारी दुलार योजना,जल जीवन मिशन,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए।