बलौदा बाजार

जल आवर्धन योजना की पाईप चोरी
17-Nov-2021 5:58 PM
जल आवर्धन योजना की पाईप चोरी

भाटापारा, 17 नवंबर। जल आवर्धन योजना के अंतर्गत लायी गई पाईप की चोरी अज्ञात द्वारा कर ली गई है। रावण भांठा के पास रखे 35 डीआई पाईप को चुराकर अज्ञात लोग ले गये है। ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। पालिका के सब इंजीनियर रितेश स्थापक ने शहर थाना में इसकी सूचना दी है। आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2018 में शहर के विभिन्न वार्डो मे जल आवर्धन योजना के तहत 13.93 करोड रूपये में ठेका चन्द्रा निर्माण प्राईवेट लिमिटेड रायपुर को दिया गया था। कार्य एजेंसी द्वारा पाईप विभिन्न साईज की, जिसमें 100- 150-200, 250- 300- 350 की पाईप थी। रावण भाठ मैदान पानी टंकी के पास 150 डी आई पाईप 86 नग डंप किया गया था। ठेका एजेंसी के द्वारा रावण भाठा पानी टंकी के पास से 35 नग पाईप कीमत 2,10,000 रूपये की चोरी होने की सूचना दिया गया है, जिसके तहत शहर थाना में कार्रवाई हेतु आवेदन दिया गया।
 पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रहीं है।


अन्य पोस्ट