बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 नवंबर। पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर पुलिस विभाग द्वारा अभिव्यक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने किया। 14 से 20 नवंबर तक के आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन के साथ उनकी सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जायेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्चों में वर्तमान समय में हो रहे अपराधों की जानकारी सहित इनसे बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसे अभिव्यक्ति नाम दिया गया है।
हम पुलिस भी आपके ही बीच के है। बच्चों को हमसे डरना नही वरन मित्र बनना है। एक सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम में स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। साथ ही बच्चों का सम्मान किया जायेगा एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला, डी एसपी अनुप बाजपेयी, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, कोतवाली निरीक्षक विजय चौधरी उपनिरीक्षक हरीश साहू चाईल्ड लाईन से रेखा शर्मा, संध्या बाजपेयी सहित भाटापारा, लटूवा, बलौदाबाजार से छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।