बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 16 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम निर्देश पर संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय एवं जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस जन जागरण अभियान शुरू किया गया।
14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली पदयात्रा में मां महामाया की नगरी ग्राम पंचायत सरसींवा में मां की मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का शुरूआत किया गया, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस महिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई किसान कांग्रेस सेवादल मजदूर कांग्रेस समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर से बीच बस्ती होते हुए मंडली चौक मंडली चौक से सतनामी पारा होते हुए मेन सडक़ अग्रवाल मोहल्ले से बस स्टैंड बस स्टैंड से थाना रोड होते हुए इंदिरा कॉलोनी से रामनगर पानी टंकी होते हुए कांग्रेस कार्यालय में आकर जन जागरण रैली का समापन किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां में समस्त कार्यकर्ता एकत्रित होकर ग्राम पंचायत कोदुवा, गाडापाली, ग्राम पंचायत मधाईभाटा, ग्राम पंचायत तेंदूभाटा, पीकरीपाली मैं जनजागरण का यात्रा करते हुए एवं लोगों से मेल मुलाकात करते हुए बढ़ती हुई महंगाई के बारे में मोदी सरकार के करतूत को उजागर करते हुए जन जागरण यात्रा सरसीवा कार्यालय में पहुंचकर दोपहर 2.30 बजे समापन हुआ। ज्ञात हो कि उक्त जन जागरण यात्रा में कांग्रेसियों द्वारा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर लोगों को बढ़ती हुई महंगाई के बारे में केंद्र सरकार के नाकामियों के बारे में जानकारी दिया जा रहा है।