बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 नवंबर। शहर से 17 किलोमीटर दूर ग्राम निपनिया के समीप धौराभांठा निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर वहां आलमारी में रखे सोना चांदी के सामान सहित 70 हजार रूपये की चोरी कर ली।
उक्त घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार धौराभांठा गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव अपनी लडक़ी के ससुराल ग्राम बम्हनमुडी बलौदाबाजार जाने निकला था। इस दौरान उसका दुकान बंद था तथा दोनों छोटे बच्चें स्कूल गए हुए थे एवं उसकी धर्मपत्नि धान की कटाई कराने खेत गई हुई थी।
इस दौरान अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुये घर के ताले को तोडक़र आलमारी में रखे पुराने जेवरात जिसकी अनुमानित कीमत लगभग है। उस पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लक्ष्मण की पत्नि जब खेत से वापस लौटी तब हुई इस पर पीडित परिवार ने थाना पहुुंचकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाई जिस पर पुलिस ने धारा 380, 454 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।