बलौदा बाजार

ट्रक और मछली से भरे पिकअप में भिड़ंत, 4 गंभीर
14-Nov-2021 7:34 PM
ट्रक और मछली से भरे पिकअप में भिड़ंत, 4 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 नवंबर। बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर ग्राम घोटिया और कुकदा के बीच मोड़ के पास शनिवार दोपहर तीन बजे एक ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से आधे घंटे बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए भेजा गया।

पिकअप क्रमांक सीजी 04, एनए 5343 रायपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक मोड़ में सामने गाड़ी देख नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे सामने बलौदाबाजार की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलएन 3893 से जोरदार भिड़ंत हो गई और खेत में जा घुसी।

जानकारी के अनुसार पिकअप में मछली भरकर ले जाया जा रहा था। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की पिकअप में सवार चालक सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए।

जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से आधे घंटे बाद भारी मशक्कत के साथ गाड़ी से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी ले जाने पर वहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए रायपुर भेज दिया गया। वहीं भिड़ंत के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।

मछली पकडऩे लगी भीड़

घटना के बाद पिकअप में भरी हुईं मछलियां खेत और सडक़ में फैल गई थीं, जिसमें से आधे रास्ते में चल रहे वाहनों से कुछ कुचला गए, तो आधे आसपास के देखने वाले लोग उठाकर ले जाने लगे। पलारी थाना प्रभारी प्रमोद सिंह को घटना की सूचना मिलते ही अपने स्टाफ के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर जानकारी लिया गया।


अन्य पोस्ट