बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 नवंबर। भाटापारा चैंपियन मार्शल आर्ट्स अकैडमी के द्वारा लगातार भाटापारा बाल मंदिर परिसर में कराटे का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जा रहा है। दीपावली पर चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों के द्वारा परिसर में मौजूद कृष्ण भगवान की मूर्ति के सामने रंगोली बनाकर दीपों से सजा कर भगवान कृष्ण एवं लक्ष्मी माता की पूजा- आरती कर इष्ट देव हनुमान की पूजा-आरती की गई और दीपावली का पर्व पटाखे फोड़ कर बच्चों ने मनाया।
काफी उत्साह के साथ बाल मंदिर परिसर में दीपावली का उत्सव मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकैडमी के प्रशिक्षक एवं बच्चों के साथ पालकों ने मनाया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में नगर विकास मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ भाटापारा एवं वरिष्ठ पत्रकार कोमल शर्मा,चैंपियन मार्शल आर्ट के मुख्य प्रशिक्षक ऋषभ सिंह चौहान, प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान, प्रशिक्षक महेश राजपूत,धनंजय पांडे, योगेश कुर्रे, नेमीचंद साहू, दुष्यंत साहू, यशवंत साहू, प्रतीक द्विवेदी, मनीष दास महंत, ओम प्रकाश यादव, हिमांशु ध्रुव, गौरव साहू के साथ बच्चों में मुख्य रूप से कात्यायनी चौहान, हिमानी शर्मा, पवनी शर्मा, दुबी जायसवाल, शुभसंकल्प यदु, राशि साहू, नैतिक साहू, सुधांशु राजपूत, हेमा यादव, यामिनी साहू, नीलम साहू, दिशा साहू, अनुपमा सोनी, रिचा यादव, दिव्यांश यादव, वेदप्रकाश साहू, तुलाराम साहू एवं अन्य प्रशिक्षणार्थी बच्चे मौजूद रहे।
भाटापारा में पहली बार किसी कराटे क्लब के द्वारा इस तरह का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला। कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चे काफी उत्साहित रहे।