बलौदा बाजार

गौरा-गौरी पर्व आस्था के साथ मनाया गया
08-Nov-2021 6:09 PM
गौरा-गौरी पर्व आस्था के साथ मनाया गया

भाटापारा, 8 नवंबर। दीपावली पर्व लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गौरा गौरी का पर्व मनाया गया। स्थापना कर गौरा गौरी की बारात निकाली गई व दोपहर बाद विसर्जन किया गया।  गौरा गौरी पूजा कार्यक्रम शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में महिला पुरूष व बच्चें सम्मलित हुए। गौरा गौरी की पूजा अर्चना के साथ विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया।

छत्तीसगढ मे ंगौरा- गौरी का पर्व काफी आस्था के साथ मनाया जाता है । कई परंपराओं मे एक परंपरा यह भी है कि गांव व शहर मे गौरा गौरी की स्थापना कर भगवान महादेव व माता गौरी के विवाह संस्कार के तहत बारात निकाली जाती है, जिसमें लोग शामिल होते हंै और पूरे रीति रिवाज के साथ लोग इस उत्सव को मनाते है।


अन्य पोस्ट