बलौदा बाजार

अवैध वसूली का आरोप, पार्षद पर जुर्म दर्ज
07-Nov-2021 5:11 PM
अवैध वसूली का आरोप, पार्षद पर जुर्म दर्ज

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 नवंबर।
भाटापारा पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायत पर जांच करने पर भयदोहन कर अवैध वसूली करने वाले आरोपी सुशील सबलानी पार्षद माता देवालय एंव सभापति नगर पालिका भाटापारा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

विदित हो कि थाने के शिकायत क्र. 165/21 दिनांक 24-10-2021 को आवेदिका उत्तरा केशरवानी उम्र 53 साल निवासी मातादेवालय वार्ड भाटापारा जांच तस्दीक क्रम मे प्रार्थिया एंव गवाहो के कथन, प्राप्त आडियो रिकार्डिंग बातचीत की पेन ड्राइव व फोन डिटेल का स्क्रीन साट मे आरोपी सुशील सबलानी पार्षद के विरूध्द भय व क्षति में डालकर कि- आपके घर में अनाज खरीदते बेचते वीडियो के माध्यम से शिकायत कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से खाद्य विभाग को मिला है, प्रशासनिक आदेश पर खाद्य विभाग आपके घर छापा मारने आ रहा है की बात कहकर डरा-धमका कर अवैध रूप से 50,000 रूपये की वसूली करना तथा धमकी और क्षति कारित करने के भय डालते हुए 2,50,000 रूपये और मांग करने की शिकायत आवेदन की जांच की गई।

जांच के बाद आरोपी सुशील सबलानी पार्षद माता देवालय व सभापति नगर पालिका भाटापारा के विरूध्द थाना भाटापारा शहर में धारा 384,385 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट