बलौदा बाजार

सीएम से मिले ट्रांसपोर्टर, जताया आभार
06-Nov-2021 7:18 PM
सीएम से मिले ट्रांसपोर्टर, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 नवंबर।
छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया के नेतृत्व में  संयुक्त परिवहन संघ के आरबीकेपीएस, सीजी बल्कर एसोसिएशन एवं बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की मौजूदगी में सौजन्य मुलाकात की। सीएम ने परिवहनकर्ताओं को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उनका कुशलक्षेम जाना।

सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया, महासचिव संजीव सिंह ने परिवहन संघ की ओर से मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा 25 फीसदी भाड़ा वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्टरों को कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता पड़े, तो उनका द्वार हमेशा खुला है, आप सब या प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रत्यक्ष रूप भेंट कर अपनी बात बिना किसी भी संकोच के कह सकते हैं, औऱ यहां से आपके संगठन की हर मुमकिन सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।

इस अवसर पर सीसीटीए अध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया, पूर्व अध्यक्ष अंजय शुक्ला, आरबीकेपीएस के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू, जसबीर सिंह ढिल्लन, सुधीर अग्रवाल, अशोक जैन, महासचिव संजीव सिंह, अमित सूरी,सी जी बल्कर एसोसिएशन, के अध्यक्ष गौरवप्रताप सिंह, जसविंदर सिंह संधू, जसविंदर सिंह बाल, दिवाकर अवस्थी, सुखी बावा,केवल सिंग,पंकज सिंह, दारा सिंह राणा,अनुराग जैन, सुमीत अग्रवाल, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट