बलौदा बाजार

राज्य तीरंदाजी के लिए प्रेरणा का चयन
06-Nov-2021 5:58 PM
राज्य तीरंदाजी के लिए प्रेरणा का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 6 नवम्बर।
शासकीय कन्या शाला धोबनी  की छात्रा प्रेरणा साहू का चयन राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता अंडर 14 आयु वर्ग में हुआ है। वर्तमान में 28 से 30 नवम्बर तक कोंडागांव में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।

प्रेरणा बहुत ही कम उम्र में खेल, स्काउटिंग एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अपने प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी है।  प्रेरणा साहू को कब बुलबुल की अंतिम परीक्षा पास कर स्वर्ण पंख पदक प्राप्त करने वाली बलौदाबाजार जिले की प्रथम छात्रा होने का गौरव हासिल है।

प्रेरणा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता निर्मला साहू, एवं कोच पूनम सिंह साहू को दी है। बालिका की उपलब्धि के लिए जिला शिक्षाधिकारी सी एस धु्रव, विद्यालय के प्राचार्य केपी साहू, बीईओ राजेन्द्र जोशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शंकर लाल साहू, डीओसी बालक दास राउत, उषालता साहू , संजीव पटेल, कमलेश साहू, भागवत साहू, कल्पना भोई, धात्री नायक मीना जांगड़े साथ साथ पत्रकार में इस्माइल खान, देवेंद्र केशरवानी, मनीष अग्रवाल, राकेश सोनी, राहुल पांडेय, कान्हा अग्रवाल, रमेश मनहर  आदि ने बधाई दी है।

 


अन्य पोस्ट