बलौदा बाजार

भीड़भाड़ में नहीं घुस सकेंगे बड़े वाहन सडक़ पर सामान फैलाया तो होगी जब्ती
02-Nov-2021 8:53 PM
  भीड़भाड़ में नहीं घुस सकेंगे बड़े वाहन सडक़ पर सामान फैलाया तो होगी जब्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 नवंबर। शहर में यातायात व्यवस्थित करने के लिए मंगलवार सुबह से यातायात पुलिस सडक़ पर नजर आई और एक साथ कई मोर्चों पर काम शुरू कर दिया। शहर के बाजारों में जाम व चारपहिया वाहनों के प्रवेश जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने त्योहारों को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है।

ट्रैफिक इंचार्ज नरेश चौहान का कहना है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें। इधर राजेश्वरी पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बलौदाबाजार ने कहा कि मंगलवार को सडक़ों पर इस तरह बाजार लगाने वालों को समझाइश दे दी गई है कि अगर मंगलवार से लाइन के बाहर दुकान का सामान सजाया गया तो सामानों को जब्त कर लिया जाएगा।

शहर के गोल बाजार में दुकानों के बाहर निकालकर सामान रखने पर हिदायत दी गई। दुकानदारों को कहा गया है कि यातायात पर उनके कारोबार के कारण असर पडऩे पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को नगर पालिका की टीम यातयात अमले के साथ सडक़ों पर कार्रवाई के लिए उतरेगी। मंगलवार से भीड़भाड़ वाले बाजारों में चौपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, लोग सहयोग करें अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें।शहर में जाम न लगे इसके लिए शहर के विभिन्न बाजारों में बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को कंट्रोल करना शुरू कर दिया गया है।

शहर में चार जगहों पर फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है। शहर के सदर बाजार, गोल बाजार, महात्मा गांधी रोड पर बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू किया जा चुका है और आज 3 नवंबर से कोई भी चारपहिया वाहन भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं घुस पाएंगे। इसके लिए 20 पुलिस कर्मियों सहित 2 पीसीआर वैन की भी तैनाती की जाएगी

यहां बनाई गई पार्किंग

शहर के बजरंग चौक स्थित बेसिक स्कूल, मस्जिद के पीछे पुराना बांस टाल, रामसागर तालाब के पास, रायपुर रोड स्थित ऑडिटोरियम हॉल में पार्किंग की सुविधा दी गई है।

दुकानें हद में रखने की दी गई चेतावनी

सडक़ को बाधित कर कारोबार करने वालों को यातायात पुलिस ने अपनी दुकानें हद में रखने की चेतावनी दी है। यातायात प्रभारी सहित नगर पालिका अमला की पूरी टीम सोमवार सुबह से लेकर शाम तक सक्रिय रहा। टीम ने शहर के भीतरी इलाकों में यातायात की बहाली के लिए लोगों को समझाइश दी। नियम तोडऩे वालों को अव्वल तो चेतावनी दी और आगे कार्रवाई की बात की। सडक़ तक दुकानें फैलाकर काम करने वालों को समझाइश दी गई है कि वे अपनी दुकानें समेटकर काम करें और यातायात विभाग ने जो लाइन खींची है, उसके भीतर ही कारोबार और पार्किंग करें। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहन पार्किंग में लगाकर बाजारों में जाएं ताकि खरीददारी को लेकर लोगों को कोई दिक्कत न हो।


अन्य पोस्ट