बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 नवंबर। ब्लड कैंसर से ग्रसित शिक्षक के उपचार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 लाख की स्वीकृति दी है। यही नहीं सीएम ने रकम को अस्पताल के खाते में ट्रांसफर भी कर दिया है। अब पीडि़त शिक्षक का मुंबई में इलाज होगा।
बलौदाबाजार जिले के रिकोकला निवासी शिक्षक रामदयाल साहू पिता नरसिंह साहू का बोन मैरो ट्रांसप्लांट (अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण) का ऑपरेशन जसलोक हॉस्पिटल मुंबई में करवाना था, जिसके लिए रामदयाल साहू ने फेसबुक और वॉटसअप ग्रुप में आर्थिक सहायता के लिए मदद मांगी थी और कई लोगों ने उनकी मदद की, परंतु उनके इलाज के लिए लगभग 20 से 22 लाख रुपए की जरूरत थी। जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत रिकोकला के पूर्व उप सरपंच एवं एवं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी को मिली।
उन्होंने रामदयाल साहू से संपर्क कर रायपुर बुलाया। इसके बाद रामदयाल को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के रायपुर स्थित निवास ले जाकर उनकी बीमारी का अवगत कराया। यहां तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए पत्र लिखा। साथ ही साथ कसडोल के विधायक शकुंतला साहू ने भी मुख्यमंत्री को इलाज कराने के लिए पत्र लिखा, जिसके बाद मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 18 लाख रुपए स्वीकृत की गई। साथ ही साथ जसलोक हॉस्पिटल मुंबई में हॉस्पिटल के अकाउंट में आरटीजीएस भी कर दिया गया, जिससे रामदयाल साहू का इलाज अच्छे से हो सके और वह स्वस्थ हो सके।
राजीव अवस्थी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव, कसडोल की विधायक शकुंतला साहू का आभार व्यक्त किया, साथ ही साथ रामदयाल साहू के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।