बलौदा बाजार

कसडोल, 1 नवंबर। ग्राम पुराना खरवे में आयोजित अखंड नवधा रामायण के 9 वें दिन मानस गान प्रतियोगिता का भक्तिमय कार्यक्रम किया गया, जिसमें कसडोल विधान सभा क्षेत्र के ग्राम ससहा पलारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसे 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान नगर कोरबा की कु, लक्ष्मी मानस मंडली को 7000 रुपये तथा तृतीय स्थान पर जय भोले शंकर मानस परिवार रिशदा बलौदाबाजार को 6000 रुपये नगद पुरष्कार से नवाजा गया।
मानस गान प्रतियोगिता के फाइनल में कुल 15 टीमों को शामिल किया गया था। जो 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। सभी मेहमानों को भोजन कराकर विदा किया गया। अन्य पुरस्कृत टीमों में चतुर्थ तुलसी मानस मंडली लछनपुर, पंचम मंजू मानस मंडली चरौटी, षष्ठम तुलसी के मानस मंडली धमतरी जिला, सप्तम संगवारी मानस मंडली रीवां आरंग महासमुंद जिला ,अष्टम मां वंदनी मानस मंडली तुरमा बलौदाबाजार तथा नवम स्थान राहुल पैकरा बालिका मानस मंडली तनौद बिलासपुर जिला को मिला है।