बलौदा बाजार

तीन सटोरिये गिरफ्तार
01-Nov-2021 6:08 PM
तीन सटोरिये गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 1 नवंबर।
अलग-अलग तीन मामले में तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना सरसींवा के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सरसींवा थाना अंतर्गत ग्राम धौराभाठा में शिवराती साहू नामक व्यक्ति अपने दुकान में लोगों को रूपये पैसे का दांव लगवा कर सटटा पटटी नामक जुआ खेल रहा है। सूचना पर दबिश दिया तो एक व्यक्ति को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जिसका नाम पूछने पर अपना नाम शिव साहू धौराभाठा का रहने वाला बताये जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी अनेक अंक लिखा हुआ, एक डाटपेन, नकदी जब्ती रकम 600 रू. को समक्ष गवाह के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।

धौराभाठा के सोनसाय जाटवर नामक व्यक्ति ग्राम धौराभाठा मे अण्डा दुकान में लोगों को रूपये पैसे का दांव लगवा कर सट्टा-पट्टी नामक जुआ खेल रहा है कि सूचना पर दबिश दिया तो एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जिसका नाम पूछने पर अपना नाम सोनसाय जाटवर निवासी धौराभाठा का रहने वाला बताया।

 जिसके कब्जे से 01. एक नग सट्टा पट्टी अनेक अंक लिखा हुआ, दो डाटपेन 03. नकदी जप्ती रकम 400 रू. को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर सटोरिया सोनसाय जाटवर पिता काशीराम निवासी धौराभाठा थाना सरसीवां को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।

धौराभाठा बर चौक में नकुल टण्डन लोगो को रूपये पैसे का दांव लगवा कर सटटा पटटी नामक जुआ खेल रहा है कि सूचना पर दबिश देकर एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े जिसका नाम पूछने पर अपना नाम नकुल टण्डन निवासी धौराभाठा का रहने वाला बताये जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी अनेक अंक लिखा हुआ, दो डाटपेन, नकदी जब्ती रकम 500 रू. को समक्ष गवाह के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर सटोरिया नकुल टण्डन निवासी धौराभाठा थाना सरसीवां को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।
 


अन्य पोस्ट