बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 नवंबर। विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम दामाखेड़ा में विकासखंड स्तरीय बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दौड़, खोखो, कबड्डी, रस्सी खींच एवं अन्य विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा पहुंचे। श्री वर्मा द्वारा प्रतिभागी बच्चों के द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की गई और कहा कि इस प्रकार के क्रीडा आयोजन से हमारी ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे हुए प्रतिभा निखरकर सामने आएगी। जिससे ऐसे हुनर वाले बच्चों को आगे बढऩे के लिए उचित अवसर मिल पाएगा। खेल मैदान में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
दौड़ के अंतर्गत 100 मी की दौड़ में प्रथम स्थान पर संधिनि हिरमी, द्वितीय स्थान सरोजिनी चक्रवाय, तृतीय स्थान अंजलि चक्रवाय, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर संधिनी हीरमी, द्वितीय स्थान पर देविका सुहेला। तृतीय स्थान पर तारिणी बनसाकरा, 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान देविका वर्मा सूहेला, द्वितीय स्थान वर्षा तृतीय स्थान जागेश्वरी, 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान वर्षा निषाद बनस।करा, द्वितीय स्थान सीमा निषाद सिमगा, तृतीय स्थान हेमा रात्रे किरवई ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर रेणुका अभिनव यदु जिला पंचायत सदस्य, सुनील महेश्वरी, सुशील शर्मा, रामविलास साहू ,पूर्णिमा देवांगन, पूरण देवांगन, विवेक अग्रवाल, के के वर्मा, धर्मिन संतोष साहू, पवन टंडन , कोमल टंडन, मोतीलाल साहू, मोहन साहू , अशोक दुबे, गंगा ओगारे उपस्थित रहे।