बलौदा बाजार

राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं आपदा प्रबंधन शिविर दार्जिलिंग के लिए ललित का चयन
30-Oct-2021 6:46 PM
राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं आपदा प्रबंधन शिविर दार्जिलिंग के लिए ललित का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 30 अक्टूबर।
राष्ट्रीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) के लिए रोवर ललित साहू पिता बबलू साहू का चयन होने पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छग स्थानीय संघ बिलाईगढ़ एवं शाला परिवार ने उन्हें बधाई दी है।

जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू ने बताया कि 8 से 12 नवंबर तक आयोजित इस शिविर में कसडोल से द्वारिका प्रसाद, बिलाईगढ़ से ललित साहू, पलारी से छात्री वर्मा, भाटापारा से सुखवंतीन बंजारे का चयन किया गया है। शिविर दल का प्रभारी डीओसी बालकदास राउत को नियुक्त किया गया है।

शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि सरसीवां के रोवर ललित साहू जिला का ही नहीं अपितु छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा। रोवर लीडर कमलेश साहू ने बताया कि इसके पूर्व ललित साहू का चयन तृतीय राज्य स्तरीय जंबूरी एवं 22वीं इंटरनेशनल एडवेंचर प्रोग्राम पचमढ़ी के लिए हो चुका है।  स्काउटिंग के प्रति उनकी लगन एवं मेहनत के चलते पिछले 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ललित साहू को राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। ललित साहू ने अपने चयन का श्रेय जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू, डीओसी बीडी राउत, स्काउटर पूनमसिंह साहू, रोवर लीडर कमलेश साहू को दिया।

ललित साहू के चयन पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, डीओसी बीडी राउत, बीईओ राजेन्द्र जोशी, एबीओ डीएन सोनी, विखं समन्वयक आरके भोई, विखं सचिव आरएस सरदार, शाला विकास समिति अध्यक्ष गोपाल पांडेय, रोवर लीडर कमलेश साहू, स्काउटर पूनम साहू, दीपक पांडेय, ओपी पटेल, भागवत साहू, कलेश्वर साहू, एमएल साहू, एनके साहू, एनएस नेताम,  एसके साहू धात्री नायक, कल्पना भोई, मीना जांगड़े , प्राचार्य बीएल कुर्रे, व्याख्याता आरके मनहर, यूके जांगड़े, आरके नायक, जेपी रात्रे, जीआर जायसवाल, एफ आर भारद्वाज, एसके त्रिपाठी, एचके साहू, आरके साहू, प्रधान पाठक एनके दुबे, अंजना केरकेट्टा, मनीषा यादव विजयेता स्वर्णकार आदि ने बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट