बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 अक्टूबर। सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अंतर्गत नगर के अंबेडकर चौक में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 अक्टूबर को अनीश खान सिग्नल तोडक़र अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर प्रार्थी को डयूटी प्वाईंट पर जाकर गाली देकर बोला कि तेरे को मुझे रोकने की हिम्मत कैसे हो गई। जिस पर प्रार्थी द्वारा गाली देने से मना करने पर अनिश खान ने जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में पकड़े बांस के डंडे से प्रार्थी से बीच चौराहे में मारपीट किया, जिससे उसे बाये हाथ की गदेली, बाये पैर के जांघ एवं सिर के बाये तरफ चोट लगा है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अनीश खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक धनेश शर्मा प्रआर नीरज दुबे आर0 विवेकानंद सिंह, दीपक साहू शामिल रहे। वहीं घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा।


