बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। 27 अक्टूबर को आयोजित क्रेडिट आउटरीच मेगा कैम्प में 154 हितग्राहियों के 6 करोड़ 25 लाख रूपये के विभिन्न मदों में ऋण स्वीकृत किए गए।
इस विशाल ऋण मेले में पूरे जिले के विभिन्न बैंकों से आये अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के हितग्राहियों को एक छत के नीचे ऋण स्वीकृत कर रिकार्ड स्थापित किया हैं, इसमें 17 होम लोन के प्रकरणों पर 3 करोड़ 62 लाख रूपये, ट्रैक्टर हार्वेस्टर पर 20 लाख 62 हजार रूपये, 21 केसीसी लोन में 55 लाख 34 हजार रूपये, पीएमइजीपी के 9 प्रकरण में 29 लाख 40 हजार रूपये, 15 पीएमएमवाई पर 36 लाख 80 हजार रूपये, एसएचजी के 93 प्रकरणों पर एक करोड़ 3 लाख 80 हजार रूपये, एसएमई के 11 प्रकरणों पर 72 लाख पचास हजार रूपये, पीएम स्वनिधि, वाहन ऋण और अंत्यवसायी के 8 प्रकरणों पर 34 लाख पचास हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
इस मेले में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी, आईडीबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओव्हरसीज बैंक और इंडियन बैंक ने अपनी भागीदारी दी।
भोपाल हेड आफिस से उप महाप्रबंधक सुब्रत सिन्हा, विधायक प्रमोद शर्मा जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया तथा हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किय। कार्यक्रम का संचालन लीड बैंक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने किया तथा मुख्य शाखा प्रबंधक एसबीआई श्याम मोहन झा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों से आये अधिकारी तथा एसबीआई मुख्य शाखा बलौदाबाजार के कर्मचारी उपस्थित थे।