बलौदा बाजार
51 कैदियों का उपचार
27-Oct-2021 5:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर। आयुष विंग प्रभारी डॉ. आर.के.बंजारे एवं टीम के द्वारा उप जेल बलौदाबाजार के कैदियों को नि:शुल्क परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई। परीक्षण में प्रमुख रूप से वात रोग, चर्म रोग, उदर रोग, पैरों एवं तलवों में जलन, अनिद्रा एवं मानसिक थकान आदि रोग पाये गये। जेलर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह बीमारी विशेष को लेकर नि:शुल्क आयुष कैम्प आयोजित किया जायेगा। साथ ही मरीजों का फालो-अप जांच किया जायेगा और औषधियां वितरित की जायेंगी। डॉ. बंजारे ने बताया कि रोग के समूल नष्ट होते तक नि:शुल्क आयुष सेवा प्रदान की जायेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे