बलौदा बाजार

निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
27-Oct-2021 4:53 PM
निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार, अंतर्गत ग्राम करमदा मे निर्माण कार्यों का भूमि पूजन पूर्व विधायक जनकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित रहे ।

पूर्व विधायक श्री वर्मा द्वारा छग सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणजनों को अवगत कराया व नरवा, गरवा, घुरवा बारी अंतर्गत चल रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।

करमदा में ही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा साहू समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। गा्रम के साहू समाज के द्वारा बताया गया कि समाज में भवन उपलब्ध नहीं होने के कारण सामाजिक गतिविधियों के संचालन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किन्तु सामाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण होने से सामाजिक कार्यक्रम सरलता से सम्पन्न किया जा सकेगा। ग्राम करमदा वासियों के द्वारा पूर्व विधायक जनकराम वर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सुमित्रा घृतलहरे महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य, बिटावन धु्रव जनपद सदस्य, सावन बघेल सरपंच, के के वर्मा, देवलाल वर्मा, दुजराम ध्रुव उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट