बलौदा बाजार

युवा करेंगे सृजन थीम पर युवा सम्मेलन
27-Oct-2021 4:53 PM
युवा करेंगे सृजन थीम पर युवा सम्मेलन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर।
पलारी नगर पंचायत पलारी नगर भवन में जिला कांग्रेस कमेटी बलोदा बाजार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने हम युवा करेंगे सृजन थीम पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन  राज्य कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुब,े  संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू , भिलाई विधायक देवेंद्र यादव,  छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार  ने उपस्थित होकर अलग-अलग विषयों व्याख्यान दिया।

सवर्प्रथम स्वागत भाषण देते  शकुंतला साहू ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं देते युवाओं को संगठित रहने आव्हान किया। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा के लोग युवाओं को दिगभ्रमित कर आपस मे लड़ाने का काम कर रही है। युवाओं से अपील की कि भारत वर्ष की पहचान अखण्डता में एकता है। इस सिद्धान्त में चलकर देश को आगे बढ़ाने का काम करें और युवा शक्ति अपने असीमित ऊर्जा को समय समय पर परिलक्षित करते रहे । कार्यक्रम का संचालन संदीप पांडे व ऋषि साहू ने किया।
 


अन्य पोस्ट