बलौदा बाजार

एसपी ने किया सखी सेन्टर का अवलोकन
27-Oct-2021 4:52 PM
एसपी ने किया सखी सेन्टर का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर।
पुलिस अधीक्षक आईके ऐलिसेला ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में संचालित सखी वन स्टाप सेन्टर का अवलोकन किया। उन्होंने सेन्टर में पीडि़त महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

सेन्टर में घरेलू हिंसा, सामाजिक बहिस्कार, टोनही प्रताडऩा के मामलों को डील करने के लिए आवश्यक टिप्स दिए। एसपी ने कहा कि पीडि़त महिलाओं को पुलिस द्वारा त्वरित एवं हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप साथ थे। सखी सेन्टर की प्रशासिका तुलिका परगनिहा ने पुलिस अधीक्षक को सखी सेन्टर की गतिविधियों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में वर्ष 2017 में सखी सेन्टर की स्थापना की गई है। अब तक लगभग साढ़े 4 साल की अवधि में 9 सौ से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है। उन्हें विधिक, चिकित्सकीय, पुलिस, परामर्श और आश्रय सुविधा प्रदान की गई है। एसपी श्री ऐलिसेला ने सखी सेन्टर की कुशल व्यवस्था की प्रशंसा की। सखी सेन्टर से सहायता प्राप्त करने के लिए कोई भी पीडि़त महिला मोबाईल नम्बर 7089383268 अथवा महिला हेल्प लाईन के टोल फ्री नम्बर 181 पर डायल कर सम्पर्क कर सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट