बलौदा बाजार

सडक़ हादसे में 2 आईटीआई छात्रों की मौत
08-Oct-2021 6:23 PM
सडक़ हादसे में 2 आईटीआई छात्रों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 8 अक्टूबर।
बिलाईगढ़ विकासखण्ड के पुलिस थाना भटगांव के अंतर्गत ग्राम गिरवानी के पास सडक़ दुर्घटना में गुरुवार सुबह 2 आईटीआई छात्रों की मौत हो गई। प्रशासनिक अधिकारी व टीआई की समझाईश पर गुस्साई भीड़ शांत हुई। पुलिस जांच जारी है। 
मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे ग्राम गिरवानी के आईटीआई छात्र अल्बर्ट राजन रात्रे और उसका दोस्त लल्लू देवांगन पढऩे जाने गिरवानी से बाईक पर निकले थे। जिसे तेज गति से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी11 एसी 0393 ने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर उक्त ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे एवं प्रशासनिक अधिकारी के समझाने पर उग्र भीड़ शांत हुई। मृतक के परिजनों को प्रारंभिक सहायतार्थ विधि सम्मत प्रत्येक परिवार को 25-25 हजार की सहायता राशि  दी गई। साथ ही मृतक की लाश को पुलिस पंचनामा,पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों के माध्यम अंतिम संस्कार करा दिया है। विवेचना जारी है।
 


अन्य पोस्ट