बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 1 सितंबर। प्राचीन पुरातात्विक टेम्पल सिटी शिवरीनारायण मंदिर में उल्लासपूर्ण माहौल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया।
जन्मोत्सव दिवस सोमवार को भोर भगवान शिवरीनारायण को चांदी के कमरबन्द बाजूबन्द के साथ भव्य श्रृंगार किया गया। जिसके बाद पुजारी हरीश तिवारी महराज साधुसंतों श्रद्धालुओं के साथ वैदिक मंत्रों के साथ पंचामृत स्नान शुद्धोदक स्नान पश्चात पूजन किया गया।
इस अवसर पर कोरोनाकाल के चलते सीमित लोग ही शामिल हुए थे। भगवान के गर्भ गृह में दीप प्रज्वलित कर आरती की गई।
भगवान श्री कृष्ण जन्म समय 12 बजे रात्रि को नगाड़ा घन्टा ध्वनि जयकारों ,,जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी की गूंज होनें लगी। जिसके बाद महा आरती की गई। सुबह से शाम तक स्थानीय और आसपास के ग्रामीण श्रद्धालुओं की भीड़ महोत्सव में शामिल होने पहुंचती रही। इस अवसर पर नगर के व्यवसायी राघहवेंद्र केशरवानी गप्पू यादव विक्रमसिंह दिन भर उपस्थित रहकर दर्शनार्थियों को बूंदी का लड्डू बांटते देखे गए हैं।