बलौदा बाजार

वर्मी कंपोस्ट के 30 किलो की बोरी में आठ से 10 किलो कम
01-Sep-2021 5:43 PM
वर्मी कंपोस्ट के 30 किलो की बोरी में आठ से 10 किलो कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 सितंबर।
विकासखंड सिमगा के ग्राम पंचायत दामाखेड़ा स्थित कृषि साख सहकारी समिति में गोबर खाद से बने वर्मी कंपोस्ट खाद के पेकिंग में निर्धारित 30 किलो में से आठ से दस किलो कम मिलने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दामाखेड़ा की प्राथमिक कृषि साखा सहकारी समिति (सोसाइटी) में किसानों को गोबर से बने खाद वर्मी कंपोस्ट को एक बोरी में 30 किलो की भर्ती है कहकर बेचा जा रहा है। वहीं किरवई के किसान कौशल देवांगन को वजन कम होने का शक होने पर खाद से भरे बोरी को तौला गया। जिसमें आठ से 10 किलो खाद कम पाया गया। जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो अन्य किसानों ने भी सोसाइटी प्रबंधक, अध्यक्ष, सरपंच तथा किसानों की मौजूदगी में खरीदे गए खाद को तौलाया। जिसमें बोरी में 30 किलो की जगह 20 से 21 व 22 किलो खाद पाया गया। 

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदकर उसका खाद बनाकर किसानों को वर्मी कंपोस्ट के रुप में 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचना है। जिसके तहत अब तक 300 से ज्यादा किसानों को खाद बेचा जा चुका है। लेकिन बोरी में 8-10 किलो खाद कम होने के साथ किसानों के साथ छल व धोखा किया गया है। इस स्थिति में क्षेत्र के किसान दोषियों पर कार्रवाई के साथ अपने रकम की वापसी की मांग कर रहे हैं।

किसानों की शिकायत पर खाद से भरे बोरी को तौला गया। जिसमें अधिकांश बोरियों में खाद कम पाया गया। अब तक 300 किसानों को खाद बेचा जा चुका है।
धर्मेंद्र कुमार, प्रबंधक प्रभारी समिति का कहना है कि हमारे कर्मचारी केवल परमिट काटते हैं। किसानों को कंपोस्ट खाद गोठान समिति से दिया जाता है। किसानों की शिकायत सही है। इसके जिम्मेदारी गोठान समिति की है।
 


अन्य पोस्ट