बलौदा बाजार

सहकारिता विस्तार अधिकारी की गाड़ी से चावल बरामद, शिकायत पर एसडीएम की टीम जांच में जुटी
27-Aug-2021 5:44 PM
सहकारिता विस्तार अधिकारी की गाड़ी से चावल बरामद,  शिकायत पर एसडीएम की टीम जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 अगस्त।
कृषि साख सहकारी समिति के गोदाम से पीडीएस एक बोरी चावल बरामद होने के समिति प्रबंधक की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। एसडीएम मिथिलेश डोंडे की टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

मामला 18 अगस्त 2021 का है, जिसमें सहकारिता विस्तार अधिकारी उक्त समिति में पहुंचे थे। जिस पर जबरन 1 बोरी चावल डलवाने की शिकायत समिति प्रबंधक मनोज दिवाकर ने लिखित शिकायत एसडीएम कसडोल सहित विभागीय अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त अधिकारी अपनी गाड़ी में चावल का बोरी डलवाया था। जिसे देखने के बाद प्रार्थी समिति प्रबंधक द्वारा गाड़ी से उतरवाकर गोदाम में डलवाया गया था।  इधर सहकारिता विस्तार अधिकारी डी के भारद्वाज द्वारा भी कहा गया है कि मैं समिति कार्यालय प्रबन्धक को उच्च अधिकारी के आदेश पर चार्ज दिलाने गया था। मुझे पता नहीं कि मेरी गाड़ी में चावल का बोरी किसने रखा है। इस तरह एसडीएम तथा तहसीलदार को शिकायत किया गया है। शिकायत दोनों तरफ से की गई है। जिसकी एसडीएम की टीम द्वारा जांच शुरू कर दिया है। जिसके बाद ही खुलासा होने की बात कही जा रही है।

बताया गया है कि उक्त घटना के समय कार्यालय के भानू वर्मा, चन्द्रभान वर्मा आदि की लोग भी प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मौजूद थे। जिनके बयान से स्थिति स्पष्ट होगी। 
 


अन्य पोस्ट