बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 अगस्त। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अंतर्गत रायपुर बिलासपुर रेल जंक्शन के बीच भाटापारा रेल्वे स्टेशन सर्वाधिक आय देने वाला एक बड़ा स्टेशन है। यहां पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के हित में एक लंबे समय से एस्केलेटर व लिफ्ट सुविधा की स्वीकृति दी गई है लेकिन निर्माण एजेंसी की कछुआ चाल से उक्त दोनों सुविधा का लाभ यात्रियों को नहीं मिल पाया है।
सूत्रों ने बताया है कि एस्केलेटर व लिफ्ट सुविधा केवल प्लेटफार्म नंबर एक, तीन व चार प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी जबकि एक व दो नंबर प्लेटफार्म को इस सुविधा से वंचित रखा गया है। जबकि बहुत सी यात्री टे्रन खासकर प्रात: कालीन बिलासपुर रायपुर लोकल, छपरा दुर्ग सारनाथ, अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस सहित अन्य गाडियां आये दिन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचती है इमरजेंसी स्थिति मे कभी कभी प्लेटफार्म नंबर एक पर भी यात्री टे्रनों को लिया जाता है उसके बावजूद रेल प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन एस्केलेटर व लिफ्ट सुविधा का प्लेटफार्म नंबर एक व दो मे विस्तार न करना यात्रियों के हित मे कुठाराघात है। जनता के हित मे लोगों ने रेल प्रशासन, क्षेत्रिय सांसद व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से इस मुद्दे को निराकरण करते हुये एस्केलेटर व लिफ्ट का निर्माण कार्य दु्रत गति से करने व यात्री हित मे इसे जल्द प्रारंभ करने तथा उक्त सेवा का विस्तार प्लेटफार्म नंबर एक व दो में भी उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग की है।
ज्ञातव्य रहे कि भाटापारा से छोटे छोटे स्टेशनों मे प्लेटफार्म फूट ब्रिज की अतिरिक्त व्यवस्था जहां रेल प्रशासन कर रहा है वहीं भाटापारा स्टेशन को उपेक्षित रखा गया है। वर्तमान मे एक मात्र प्लेटफार्म फुट ब्रिज होने की वजह से यात्री टे्रन के आने के बाद भगदड़ की स्थिति फुट ब्रिज पर मची रहती है। इस दौरान महिलायें छेड़छाड़ का शिकार भी हो जाती है जबकि सौ वर्ष से अधिक पुराने भाटापारा स्टेशन मे एक अतिरिक्त प्लेटफार्म फूट ब्रिज निर्माण की मांग लगातार की जा रहीं है। इस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया है जिससे लोगों में काफी आक्र ोश व्याप्त है।