बलौदा बाजार

जूडो कराते व बॉक्सिग का प्रशिक्षण शुरू
25-Aug-2021 10:13 PM
जूडो कराते व बॉक्सिग का प्रशिक्षण शुरू

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 अगस्त। मार्शल आट्र्स स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा माता देवालय मैदान में जूडो कराते एवं बॉक्सिंग का प्रशिक्षण का शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक एस.आर. फुटान, परमांनद सचदेव, डॉ.पी.जी. राव, मोतीलाल जोतवानी, हरी घोष तथा एकेडमी के सचिव सुरेश राव के द्वारा किया गया।  

आयोजन में खिलाडिय़ों द्वारा जूडो कराते का डिमोस्ट्रेशन तथा बॉक्सिंग पंच का प्रदर्शन किया. अतिथि एस.आर. फुटान ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि माता देवालय के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है अब यहां प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। अब यहां से जूडो कराते तथा बॉक्सिंग खेल में अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे, जो हमारे शहर का नाम व राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।


अन्य पोस्ट