बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 अगस्त। ट्रक एसोसिएशन के विभिन्न संगठनों की आवश्यक बैठक बलौदाबाजार के होटल गौरव प्राइड में बैठक हुई जिसमें स्थानीय श्री सीमेंट एवं आरस मेटा के खिलाफ अनिश्चितकालीन पूर्ण रूप से परिवहन बंद कर मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है सीसीटीए के बैठक में अन्य संगठन जैसे आरबीके पीएस, बी बी टी एम् एस ,टी एच टी ए, सीजी बल्कर एसोसिएशन, सहित विभिन्न ट्रक मालिक संगठन के अध्यक्ष एवं विभिन्न पदाधिकारियों ने शिरकत की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ज्वलंत समस्याऐ जैसे डीजल के मूल्य में वृद्धि के अनुपात में भाड़ा में वृद्धि ना होना, ्रओडिशा प्रांत में छत्तीसगढ़ की गाडिय़ों को लोड नहीं मिलना एवं स्थानीय कुछ ट्रांसपोर्टरों का काम बंद कर दिया गया है जिसे शीघ्र प्रारंभ करने जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण स्थानीय बल्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह ने ष्ट.ष्ट.ञ्ज.्र से अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए,समर्थन हेतु अनुरोध किया है।
उनके अनुसार सयंत्र प्रबंधन द्वारा स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की लगातार उपेक्षा करते हुए छत्तीसगढ़ से बाहरी ट्रांसपोर्टरों को काम दिया जा रहा है। स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को छत्तीसगढ़ के बाहरी लोगों के अधीनस्थ कार्य करने हेतुमजबूर किया जा रहा है।
विगत दो माह पूर्व में हुये हड़ताल मे परिवहन मंत्री मो.अकबर के समक्ष12 फीसदी भाड़ा वृद्धि किये जाने के आश्वसन के बावजूद उस पर अमल न करते हुए, उल्टा भाड़े में कमी करते हुए,प्रदेश से बाहरी ट्रांसपोर्टर को महत्व देनी की बात कही है।
अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने यह बात कही कि छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय लोगो को रोजगार देना होता है न कि उनका शोषण करना है,प्रदेश के बाहरी ट्रांसपोर्टर को महत्व देना एवम स्थानीय लोगो की उपेक्षा किसी भी शर्त पर हो रहे अन्याय को सहन नही करेगी।
अत: सी. सी. टी. ए. बाहरी ट्रांसपोर्टरो को महत्व देने का पुरजोर विरोध करते हुए स्थानीय बल्कर एसोसिएशन का समर्थन करती है एवं संयंत्र प्रबंधन से यह निवेदन करती है कि ,स्थानीय ट्रांसपोर्टरों के पक्ष में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें सर्वोच प्राथमिकता देते हुए कार्य करने का अवसर प्रदान करेंगे।
सीसीटीए संगठन के उपाध्यक्ष अचलजीत सिंह भाटिया ने बताया कि बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी मांगे प्रमुखता के साथ रखी जिसमें पूर्व में किए गए हड़ताल पर 12 फीसदी भाड़े में वृद्धि किए जाने का आश्वासन मिला था तदुपरांत हड़ताल समाप्त की गई थी किंतु आज पर्यन्त्र इस पर अमल नहीं की जा सकी है डीजल का मूल्य 86 रुपए से बढक़र 98 रुपए पर पहुंच चुकी है लेकिन भाड़े में वृद्धि के बजाय और कमी की जा रही है यह कैसे संभव है
ओडिशा प्रांत में छत्तीसगढ़ के वाहनों को लोड नहीं मिल पा रहा है यह समस्या चिंताजनक है, ओडिशा के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी अन्य प्रांतों की गाडिय़ों को नहीं भरने की मांग भी की गई।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न उद्योगों एवं समूह में सी सी टी ए संगठन के ही ट्रांसपोर्टर जो कि वर्तमान में कार्यरत है केवल उन्हीं लोगों को काम दिया जावे किसी अन्य नए लोगों को काम ना दिया जाए में तथा पुराने लोगों को जो वर्तमान में काम कर रहे हैं उन्हें काम से ना निकाला जावे यदि किसी नए ट्रांसपोर्टर को काम देना हो अथवा पुराने को काम से निकाला जाना हो तो इसके लिए सी सी टी ए संगठन की सहमति अनिवार्य होगी
बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष ने कहां की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व संयंत्र द्वारा कुछ ट्रांसपोर्टरों को काम बंद करने की बात कही गई है और काम नहीं मिल पा रहा है ऐसे ट्रांसपोर्टरों को पुन: काम चालू करने हेतु संबंधित उद्योग को पत्र लिखकर पुन: काम चालू करने हेतु निर्देशित किया जावेगा एवं निर्धारित समय अवधि पर काम नहीं देने पर सामूहिक रूप से काम बंद करने की बात कही गई
बैठक में विशेष रुप से उपस्थित सुखदेव सिंह सिद्धू ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की परिवहन का कार्य केवल परिवहनकर्ता, ही करेंगे, कोई भी सीएण्डएफ या डीलर, सीधे परिवहन नहीं कर सकेगा और कोई सीएण्डएफ 24 घंटे के अंदर गाड़ी खाली नहीं करवाता है तो उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जावे उक्तबैठकमें सीमेंट संयंत्र के अधिकृत परिवहनकर्ता सीसीटीए संगठन के अध्यक्ष अंजयशुक्ल,अचलजीत सिंह भाटिया,दिवाकर अवस्थी ,संजू सिंह ,राजीव लोचन शुक्ल, गणेश जायसवाल, संदीप सराफ,कमलेश साहू,सनोज सिंह ,संतोष ठाकुर,रोशन केडिया, सहितविभिन्नसंगठनों केअध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।