बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 अगस्त। विकासपुरोधा पंडित बंसराज तिवारी की प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने किया। इसके साथ ही उन्होंने तिवारी परिवार द्वारा संचालित एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंग्लिश स्कूल के नए भवन का भी लोकार्पण किया।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ऐसे कई व्यक्ति होते हैं, जो अपने कार्यों से अमर होते हैं, जिसमें बंसराज तिवारी का नाम आता है, जो बलौदाबाजार को जिला बनाने का सपना देखते थे एवं विकास की गंगा बहा ना चाहते थे, जो कि सन 2012 में पूरा हुआ और आज बलौदाबाजार जिला उपरोक्त प्रत्य प्रगति की राह में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा बंसराज नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते थे, जिससे लेकर उनके पुत्र डॉ प्रमोद तिवारी ने चंदा देवी हॉस्पिटल की शुरुआत की। जहां बहुत ही कम खर्च में गरीब लोगों का इलाज होता रहता है। आज उनके परिवार में अधिकतर लोग डॉक्टर हैं और जन सेवा में जुड़े हुए रहते हैं, यह एक महान उपलब्धि है। प्रत्येक वर्ष 6 मई को शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है, यह उनके नर सेवा ही नारायण सेवा को बताता है, जो कि उनके पुत्र पत्र एवं पुत्र वधू एवं पुत्री द्वारा किया जा रहा है। यह बलौदा बाजार का सौभाग्य है कि ऐसे महान व्यक्ति की प्रतिमा का अनावरण का सौभाग्य मुझे मिला। आज यह मंच भी राजनीतिक लोगों से भरा है, जहां पर सभी दल के लोग हैं जो कि यहां पर सामाजिक एकता को दिखा रहे हैं और यह बहुत अच्छी बात है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा आज बहुत अच्छा दिन है। जब बलौदाबाजार का मुख्य मार्ग बलौदा बाजार को जिला बनने का सपना देखने वाले पूर्व विधायक बंसराज तिवारी के नाम से जाना जायेगा, इनके लिए वह नगरपालिका को भी धन्यवाद देते हैं। इनके पूर्व बलौदाबाजार पहुंचने पर बायपास में युवा मोर्चा के सहित नागरिकों द्वारा अभिनंदन किया। वहीं अंबेडकर चौक में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जयसवाल सहित युवाओं ने स्वागत किया इस दौरान पौधारोपण भी किया। तिवारी परिवार के वरिष्ठ सदस्य अशोक तिवारी डॉ.प्रमोद तिवारी, विनोद तिवारी, विपिन तिवारी, विष्णु तिवारी, डॉ.नितिन तिवारी, डॉ. गीतिका शंकर तिवारी, विवेक तिवारी सहित तिवारी परिवार द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जयसवाल, गणेश शंकर मिश्रा मंच पर विराजमान थे।