बलौदा बाजार

स्कूल मे बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण
14-Aug-2021 5:02 PM
स्कूल मे बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 अगस्त।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं जन जागरूकता अभियान के द्वारा पंचम दीवान शासकीय स्कूल एवं मयूर स्कूल मे अरूण छाबड़ा एवं समाजिक संस्था द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया।
 छात्र-छात्राओं से अपील की कि भीड़ से दूरी बनाकर मास्कव सैनिटाइजर का उपयोग करके कोरोना गाईड लाईन का पालन करके शासन प्रशासन का सहयोग करें। वीणा साहु, चंद्र प्रभा धु्रव, सीमा मल, प्रगति शुक्ला, प्रकृति साहु, पिंयाशु एवं पूर्वाश छाबड़ा आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट