बलौदा बाजार

बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण
13-Aug-2021 5:50 PM
बीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण

भाटापारा, 13 अगस्त। संकुल केन्द्र बिजराडीह अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराडीह का विकास खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार यदु, एबीओ भास्करचंद्र देवांगन, मुकेश अग्रवाल व बीआरसीसी लेखराम साहू ने आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शिक्षा अधिकारी ने पाठकान पंजी, रोकड़ बही पंजी सहित समस्त पंजियों का जांच किया गया व प्रधान पाठक सहित समस्त 4 शिक्षक अपने कार्य मे उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान पाठक महेश कुमार शर्मा, रामदास डहरिया, मोहितदास मानिकपुरी, यशोदा सेन, पुसैया धु्रव, अगहन धु्रव, हिरौंदी यादव, संकुल समन्वयक राजेश शर्मा एवं धीरेंद्र सिंह सिसोदिया संकुल प्रभारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट