बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अगस्त। कोरोना की तीसरी लहर से बचने और सुरक्षित रहने के लिए जब लोग खुद टीका लगवाने टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं तो उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रही है। जहां प्रतिदिन 8 से 10 हजार लोगों को वैक्सीन लग रही थी, वहीं पिछले 4 दिनों में सिर्फ 1405 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है। अगर पूरे अगस्त का आंकड़ा देखें तो प्रतिदिन का औसत 2 हजार से भी कम है। पिछले 5 दिनों से जिले में कोविशील्ड की डोज एक-दो सेंटरों को छोडक़र किसी भी केंद्र में नहीं है।
वैक्सीनेशन के बाद मोबाइल पर नहीं आ रहे मैसेज
कई लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, लेकिन उनके मोबाइल पर वैक्सीन लगने का मैसेज नहीं आया। वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने के साथ लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर मोबाइल नंबर लिखकर दे रहे हैं। वैक्सीनेशन शुरू होने के 6 माह बाद भी कई लोगों को पहली और दूसरी डोज का मैसेज नहीं मिल पाया है। दूसरी डोज लगवाते समय डिस्पेंसरी में पहले वैक्सीन का मैसेज दिखाने को कहते हैं। मोबाइल पर मैसेज नहीं आने के कारण दूसरी वैक्सीन लगाने में भी परेशानी हो रही है।
ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है सर्टिफिकेट
डॉ. भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि वैक्सीनेशन का मोबाइल पर मैसेज नहीं आने और सर्टीफिकेट नहीं मिलने की शिकायतें लेकर कई लोग आते हैं। वे मोबाइल नंबर से भी वैक्सीनेशन का ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
वैक्सीन की कमी के कारण बुधवार को जहां सिर्फ 55 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई, वहीं गुरुवार को 379 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। सैकड़ों की संख्या में लोग बिना वैक्सीन लगवाए घरों को लौट गए। जिले में हर रोज हजारों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटरों में पहुंच रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को हर रोज वैक्सीन लगवाए बिना ही लौटना पड़ रहा है। सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि गुरुवार की शाम को कोविशील्ड की 9 हजार डोज मिल जाएगी जो शुक्रवार से लगाई जाएगी।


