बलौदा बाजार

तांबे-पीतल के तार-स्क्रेप से भरी बोलेरो जब्त, चालक गिरफ्तार
12-Aug-2021 5:40 PM
तांबे-पीतल के तार-स्क्रेप से भरी  बोलेरो जब्त, चालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार /कसडोल, 12 अगस्त।
पलारी पुलिस ने पीतल व ताँबे के तार-स्क्रेप से भरी एक बोलेरो को जांच के दौरान पकड़ा। पूछताछ पर चालक द्वाका संतोषजनक जवाब नहीं देने और वाहन में भरे सामान के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बोलेरो वाहन में अलग-अलग बोरियो में लगभग साढ़े छह लाख रू से अधिक का सामान भरा हुआ था।

इस संबध में पलारी टीआई सीआर चंद्रा ने बताया कि सफेद बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 बीजी 4418 सवारी गाड़ी में पीतल और तांबे का तार- स्क्रेप लेकर बलौदाबाजार से पलारी की ओर आ रहा है कि सूचना पर स्टाफ ने थाना के सामने उक्त वाहन को रोककर पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम जीवत रूपरेला (23) बैरन बाजार रायपुरका होना बताया। उसके कब्जे से 8 प्लास्टिक बोरी में पीतल स्क्रेप भरा हुआ वजनी 563 किलो ग्राम किमती 1,68,900/रू.,  20 प्लास्टिक बोरी में तांबा स्क्रेप, वायर, प्लेट वजनी 985 किलो ग्राम किमती 4,92,500/रू., एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू किमती 3,000/रू ,  बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 बीजी 4418 किमती 5,00,000/रू. जुमला किमती 11,64,400/रू. रखे मिला, जिन्हें धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया जो उक्त सामान का बिल, कागजात नहीं होना लिखित में पेश किया। उक्त सामान चोरी का होना अन्देशा पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

ज्ञात हो कि आरोपी बलौदाबाजार से उक्त माल को 18.18 बजे में लेकर निकला था, जिसे 18.40 बजे जब्त किया गया है। उक्त अपराध से बचने के लिये गोपाल ट्रेडर्स बलौदाबाबाजार का कंप्यूटर कृत बिल पेश किया गया जिसमें समय 09.03 बजे लेख था, ऐसा प्रतीत होता है कि पेश किया गया बिल जप्त माल का नहीं है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट