बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 12 अगस्त। रायपुर से बलौदाबाजार आ रही स्कार्पियो बाइक चालक को बचाने के प्रयास में सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गई, जिसमें सवार चालक सहित सभी 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को रायपुर खमतराई से स्कार्पियो खैरताल टोनतार गांव वापस आ रही थी। ग्राम अमेरा के पास विपरीत दिशा में चलाते बाइक चालक को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो चालक स्पीड के कारण अपना संतुलन खो बैठा, जो सडक़ किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गई।
मुख्य सडक़ किनारे दुर्घटना होने से काफी संख्या में लोग जुट गए, जिनके द्वारा स्कार्पियो में फंसे चारों घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और 108 की मदद से नजदीक के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया है।
चारों घायलों में स्कार्पियो चालक सुरेंद्र ध्रुव खैरताल के अलावा सुनील पटेल, सोमनाथ यादव तथा हरिकिशन वर्मा शामिल हैं। स्कार्पियो चालक सुरेंद्र ध्रुव का कहना है कि बाइक चालक विपरीत दिशा में चला रहा था, जिसे काफी दूर से हॉर्न देकर सचेत किया गया था। जिसके बावजूद वह या तो नहीं सुना अथवा अनसुना कर दिया गया। जिसको बचने के चक्कर में दुर्घटना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 2 घायलों का पैर फैक्चर होगया है तथा एक के सिर में चोंट है। साथ ही सभी को आंतरिक चोंटे आई है, जिसके कारण रायपुर भेजा गया।


